सूचनाएं.....

विषय : प्रदेश स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन धमतरी में, माह नवंबर-दिसम्बर में प्रस्तावित
आनलाइन पंजियन करें
विषय : 05 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय मछुआरा जागरूकता सम्मेलन, इंडोर स्टेडियम रायपुर छत्तीसगढ़
श्रीमति गायत्री गायग्वाल के नेतृत्व में राष्ट्रीय मछुवारा संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मछुवारा महासम्मेल का आयोजन दिनांक 5/10/2025 को रायपुर में किया जाना है। छत्तीसगढ़ में मछुवारा समाज जनसंख्या के आधार में तीसरा स्थान पर है लेकिन समाज को अभी तक अधिकार नहीं मिला है जिसके कारण हमारे समाज राजनीति, आर्थिक, शैक्षणिक रूप से पिछड़ा है अब समय है कि हम सब एक साथ आए कदम से कदम मिलकर चले और मछुआ समुदाय की आवाज उठाएं। हमारा लक्ष्य है समाज को मजबूती से राजनीति और सामाजिक गतिविधियों में आगे बढ़ाना और समाज को अपना अधिकार दिलाना अगर हम सब एक मंच में आ जाए तो छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल आ जाएगा! और हमारा यही प्रयास है हमे अपना हक के लिए हमें अपना अधिकार के लिए हमें अपना स्वाभिमान के लिए हमें अपना आने वाले पीढ़ी के लिए सभी मछुआ समुदाय को एक साथ आना है । हमारा संकल्प है मछुवारा समाज को उसका हक दिलाकर रहेंगे। राजनीति, शिक्षा, और रोजगार में पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। कृपया राष्ट्रीय मछुवारा सम्मेलन हेतु सहयोग प्रदान करे है ।
अधिक जानकारी..
विषय : कैरियर काउंसलिग सह प्रतिभा सम्मान समारोह 2025
**कार्यक्रम सूचना* *===========================* *विषय :- कैरियर काउंसलिग सह प्रतिभा सम्मान समारोह* *==========================* *दिनांक :- 01-06-2025, रविवार* *समय :- सुबह 10 से शाम 5* *स्थान :- वृंदावन हाल सिविल लाईन रायपुर* *=========================* छत्तीसगढ़ धीवर समाज के बच्चों के सर्वागीण विकास को ध्यान में रखते हुए, आई टी टीम रायपुर के द्वारा शानदार 6वां वर्ष *कैरियर काउंसलिग एवं प्रतिभा सम्मान समारोह* का आयोजन किया जा रहा है। *जिसमे समाज के होनहार बच्चों को सम्मानित किया जाना है* *अध्ययनरत छात्र छात्रायें एवं अभिभावक सादर आमंत्रित है* ........ * मुख्य अतिथि - बृजमोहन अग्रवाल जी सांसद रायपुर लोकसभा * विशेष अतिथि - श्रीमती मीनल चौबे महापौर रायपुर * संपर्क - अशोक धीवर 9826750919 आई टी टीम संस्थापक एवं प्रदेश संयोजक
अधिक जानकारी..