श्री सोहनलाल धीवर
प्रमुख सलाहकार - छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा
समाज की वर्तमान स्थिति पर विहंगन दृष्टि डालने पर स्पष्ट दृष्टिगोचर होता है कि समाज की जनसंख्या में युवा युवक- युवतियों की संख्या अधिक है। अर्थात समाज के युवा फोर्स की शक्ति बढ़ी है। उसमें भी उच्च शिक्षित युवाओं की संख्या तेजी से बढ़ी है, जो समाज के लिए बहुत ही उत्साहवर्धक है।
धीवर समाज को पूर्व में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत पीछे माना जाता रहा है परन्तु अब स्थिति में सुखद बदलाव नजर आ रहा है। समाज के होनहार युवा चिकित्सा के क्षेत्र में हर साल एम.बी.बी.एस. एवं अन्य डिग्रीयां हासिल कर रहे है, आई.आई.टी, इंजिनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, हार्डवेयर, साफ्टवेयर ग्रेजुएट की संख्या में गुणात्मक वृद्धि लक्षित हो रही है यहां तक विदेशों में भी समाज के युवा दस्तक देने लगे है। समाज की बेटियां भी किसी से पीछे नहीं है। कला, साहित्य, खेल एवं नवाचार के क्षेत्र में भी हमारे युवाओं ने अनेक उपलब्धियां प्राप्त किया है। यह स्थिति दर्शाती है कि माता-पिता भी शिक्षा के महत्व को अच्छी तरह समझ चुके है।
इन्ही शुभआशाओं के साथ.....