शुभकामना संदेश...

श्री सुरेश कुमार धीवर

प्रदेशाध्यक्ष - छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा

अत्यन्त प्रसन्ता का विषय है कि छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा रायपुर पंजीयन क्रमांक 6149 द्वारा पुस्तक प्रदेशस्तरीय युव-युवती परिचय सम्मेलन का प्रकाशन किया जा रहा है। जिसके लिए धीवर समाज के समस्त पदाधिकारीगण / युवा प्रकोष्ठ / महिला प्रकोष्ठ / कर्मचारी प्रकोष्ठ / एवं समस्चत कुटुम्ब भाईयों को मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। समाज में प्रदेशस्तरीय युवक- युवती परिचय सम्मेलन के प्रकाशन से एक मंच में कम समय- कम लागत पर वैवाहिक संबंध होना एक सृजनात्मक/रचनात्मक/ एवं संगठनात्मक शक्ति की वृद्धि के साथ सामाजिकता भावना जागृति व प्रतिमा के विकास में सहायक है। समाज के व्यक्तियों द्वारा लगन एवं समर्पण भावना से किये जाने वाला पुनित कार्य निश्चित ही सहरानीय होती है। हमारा यह प्रयास निश्चित ही प्रशंसनीय है तथा यह समाज के लोगों को एक नई प्रेरण प्रदान करेगी जो समाज के उत्थान में सहायक है।
संस्था के सभी पदाधिकारीगण एवं सदस्यों को साधुवाद, एवं आगामी कार्यक्रम आयोजन की हार्दिक शुभकामनायें ....

डॉ. रामलाल पेंडरिया

महासचिव - छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा

छ.ग. धीवर समाज महासभा के तत्वावधान में विगत कई वर्षों से युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष परिचय सम्मेलन के साथ ही परिचय पुस्तिका का प्रकाशन परिचय दिवस में ही किया जा रहा है। महासभा का यह प्रयास प्रशंसनीय है। परिचय दिवस में ही पत्रिका उपलब्ध होने से कार्य में काफी सुविधाएं होगी ।
महासभा के पदाधिकारी एवं धीवर समाज को अशेष शुभकामनाएँ...

श्री पवन कुमार धीवर

कोषाध्यक्ष - छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा

अत्यंत हर्ष का विषय है, कि छ.ग. धीवर समाज महासभा के तत्वावधान में युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी किया जा रहा है। यह कार्यक्रम समाज को एक सूत्र में बांधने एवं सामाज के सामाजिक, साहित्यिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं राजनैतिक स्थिति को सुदृढ़ करने में सहायक एवं बहुपयोगी सिद्ध होगी, ऐसा मेरा विश्वास हैं।
संस्था के सभी पदाधिकारीगण एवं सदस्यों को साधुवाद, एवं आगामी कार्यक्रम आयोजन की हार्दिक शुभकामनायें ....

श्री राजेंद्र धीवर

उपाध्यक्ष - मछुवा कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन

धीवर समाज बहुत ही चिंतनशील समाज है जिसका हर कदम समाज को एक नई दिशा देता है और उन्हें मजबूती प्रदान करता है। इसी तारतम्य में छ.ग. धीवर समाज महासभा द्वारा 'युवक-युवती परिचय सम्मेलन और पुस्तक' का प्रकाशन किया जा रहा है। यह समाज के नवयुवकों के लिए प्रेरणा का स्रोत है तथा संस्कार संस्कृति एवं सामाजिक संगठन को मजबूती प्रदान करेगा। इस सम्मेलन में सुयोग्य वर-वधु को अनुकुल विचारों एवं संस्कारों के जीवन साथी चयन करने में सुविधा होगी।
मैं इसी भावनाओं के साथ आत्मीयता शुभकामनाओं सहित उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।

श्री सोहनलाल धीवर

प्रमुख सलाहकार - छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा

समाज की वर्तमान स्थिति पर विहंगन दृष्टि डालने पर स्पष्ट दृष्टिगोचर होता है कि समाज की जनसंख्या में युवा युवक- युवतियों की संख्या अधिक है। अर्थात समाज के युवा फोर्स की शक्ति बढ़ी है। उसमें भी उच्च शिक्षित युवाओं की संख्या तेजी से बढ़ी है, जो समाज के लिए बहुत ही उत्साहवर्धक है। धीवर समाज को पूर्व में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत पीछे माना जाता रहा है परन्तु अब स्थिति में सुखद बदलाव नजर आ रहा है। समाज के होनहार युवा चिकित्सा के क्षेत्र में हर साल एम.बी.बी.एस. एवं अन्य डिग्रीयां हासिल कर रहे है, आई.आई.टी, इंजिनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, हार्डवेयर, साफ्टवेयर ग्रेजुएट की संख्या में गुणात्मक वृद्धि लक्षित हो रही है यहां तक विदेशों में भी समाज के युवा दस्तक देने लगे है। समाज की बेटियां भी किसी से पीछे नहीं है। कला, साहित्य, खेल एवं नवाचार के क्षेत्र में भी हमारे युवाओं ने अनेक उपलब्धियां प्राप्त किया है। यह स्थिति दर्शाती है कि माता-पिता भी शिक्षा के महत्व को अच्छी तरह समझ चुके है।
इन्ही शुभआशाओं के साथ.....

श्री दिलीप नाग

राष्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरुष्कृत शिक्षक

किसी भी समाज का विकास, प्रगति और उन्नति इस बात पर निर्भर करता है कि समाज के द्वारा बनाए गए नियम कानून एवं व्यवस्थाओं का कितने लोग पालन करते हैं उसे स्वीकार कर अपनाते हैं। आज आधुनिक युग में बदले हुए परिवेश में सामाजिक व्यवस्थाओं में और नियमों में नवीनता लाकर समाज के लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने, सुधारने संवारने का कार्य सामाजिक पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में हमारे धीवर समाज द्वारा पिछले कई वर्षो से आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन कर लोगों को खर्चीला एवं महंगी शादी से बचाकर उनके जीवन स्तर को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है।
महासभा के पदाधिकारी एवं धीवर समाज को अशेष शुभकामनाएँ...

सूचना

 
छःग धीवर (ढीमर) समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजन
छःग धीवर समाज आई.टी.टीम. रायपुर द्वारा कैरियर काउंसलिग सह प्रतिभा सम्मान हेतु चर्चा, सुझाव एवं प्रस्ताव*
छःग धीवर समाज आई.टी.टीम. रायपुर द्वारा कैरियर काउंसलिग सह प्रतिभा सम्मान हेतु चर्चा, सुझाव एवं प्रस्ताव*
*दिनांक 06.01.2024 शनिवार धमधा परगना का वार्षिक आमसभा*।
छत्तीसगढ़ स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मलेन एवं आदर्श विवाह... दिनांक 7 जनवरी 2024, दिन - रविवार, स्थान - हाई स्कूल के पास, बाज़ार पारा, धमधा, जिला - दुर्ग
छःग धीवर (ढीमर) समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित करने हेतु आवश्यक वर्किंग बैठक रखा गया है
छत्तीसगढ़ धीवर समाज टी टीम रायपुर के युवाओं द्वारा कैरियर काउंसलिग कार्यक्रम 11 जुन 2023
*छत्तीसगढ़ धीवर समाज लालपुर परगना की वार्षिक सम्मेलन एवं चुनाव
दिनांक ११ जून २०२३ को वृन्दावन हॉल सिविल लाइन रायपुर में सुबह 10 बजे से शाम ५ बजे तक कैरियर काउंसलिंग एवम् प्रतिभा सम्मान समरोह
धीवर समाज रायपुर परिक्षेत्र का सामाजिक बैठक कुशालप
छत्तीसगढ धीवर समाज परगना अभनपुर
छ.ग. राज्य स्तरीय धीवर समाज युवक-युवती परिचय सम्मलेन, दिनांक 08 जनवरी 2023
छ.ग. धीवर समाज महासभा परिचय सम्मलेन संबंधित बैठक, दिनांक 01 जनवरी 2023